समस्तीपुर :- शहर के नगर भवन में रविवार को एसपी विनय तिवारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर एक बैठक किया। इसमें जनप्रतिनिधि से अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर सुझाव मांगे गए। एसपी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाहर से आए लोगों को मकान भाड़े पर देने से पहले उनकी पूरी जांच पड़ताल करने बाद में ही मकान भाड़े पर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि बदमाश बाहर से आकर मकान मालिक को गुमराह कर भाड़े पर तो ले लेते हैं, कुछ दिनों बाद ही बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते है। इस कारण पुलिस को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और वहीं बगैर जांच-पड़ताल के मकान किराए पर देने वाले लोग बेवजह कानूनी पचड़े में फंस जाते हैं।
उन्होंने कहा कि इसी को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ मकान किराया देने से पूर्व जांच-पड़ताल को लेकर एक फॉर्मेट भी दिया। साथ ही उन्होंने लोगों से पुलिस के कार्य में सहयोग करने की अपील की। उपस्थित लोगों ने पुलिस को पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…