समस्तीपुर प्रखंड मुख्यालय में 16 लाभुकों के बीच बैटरी चालित ट्राई साइकिल का किया गया वितरण
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में बैटरी चालित ट्राई साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपविकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दिव्यांग सुनीता, दिव्यांग अशमतीखातून एवं सजीता के द्वारा संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ देकर डीडीसी का स्वागत किया गया।
समस्तीपुर प्रखंड मुख्यालय में 16 लाभुकों के बीच बैटरी चालित ट्राई साइकिल का किया गया वितरण pic.twitter.com/9Ow5gw6zHu
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 13, 2023
अवसर पर दिव्यांग छात्राएं ईयाशमीन प्रवीण, पिंकी, छोटी, रिंकू कुमारी के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। “हम होंगे कामयाब एक दिन” गाने के साथ सभी दिव्यांग गायकों ने दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यक्रम को सफल बनाया। इसके अलावा दिव्यांग मसूद आलम ने देशभक्ति गाने प्रस्तुत किये व मौजूद लोगों का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में 16 लाभुकों के बीच बैटरी चालित ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। गौरतलब है कि समस्तीपुर प्रखंड में सर्वाधिक 140 लाभुकों का अब तक ऑनलाइन आवेदन करवाया जा चुका है, जो जिला में सर्वाधिक है। बीडीओ राहुल कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।
उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि जितने भी 60% दिव्यांगता वाले लोग हैं उन्हें या प्रखंड कार्यालय में जानकारी दें। बैटरी चालित ट्राईसाईकिल दिव्यांग लोगों को आत्मनिर्भर बनाने आत्मसम्मान व आत्मनिर्भर बनकर जीने का एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो अपने छोटे-छोटे काम के लिए दूसरे पर निर्भर थे, अब वह अपना काम घर पर बताकर खुद जाकर करेंगे। इससे परिवार वह समाज में उनके प्रति लोगों की सोच बदलेगी और दिव्यांग लोगों के जीवन पद्धति बदलेगी सांवरेगी।
साथ ही दिव्यांग जनों से जुड़े सरकार की सभी योजनाओं के बारे में एंव सभी समेकित योजना का बैनर फ्लेक्सी बनाकर इसे प्रचारित व जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि दिव्यांग विवाह पेंशन, श्रम संसाधन विभाग की योजना आदि “मतदान में कोई मतदाता न छूटे” के तहत दिव्यांग जनों से संबंधित रंगोली बनाया गया और बैनर के माध्यम से जागरूक भी किया गया। साथ ही सफल और इतिहास रचने वाले दिव्यांग जनों का फ्लेक्सी बनाकर प्रखंड कार्यालय में लगाया गया ताकि दूसरे दिव्यांगजन भी इन से प्रेरणा ले सकें।
उन्होंने कहा कि “दिव्यांग जनों को सहारा दीजिए, दिव्यांग जनों का जीवन सवारिए।” कार्यक्रम में अंचलाधिकारी विनय कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रितेश कुमार, पर्यवेक्षक कीर्ति कुमारी सहित सभी पंचायत के मुखिया जनप्रतिनिधि, प्रखंड सह अंचल कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे।