समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में शादी समारोह में भाग लेने गए एक युवक का शव बुधवार सुबह फंदे से लटकता मिला। यह घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका का गांव की है।
हालांकि परिवार के लोगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद शव को फंदे से लटकाए जाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर उजियारपुर पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के पुनमा धर्मपुर गांव निवासी राजेश्वर दास के बेटे राजेंद्र दास (25) के रूप में की गई है।
मृतक के बड़े भाई महेंद्र दास ने बताया कि राजेंद्र तीन मई को अपने ससुराल पचपैका में एक शादी समारोह में भाग लेने आया हुआ था। बुधवार सुबह पचपैका गांव के एक युवक ने फोन पर बताया कि राजेंद्र की हत्या कर दी गई है। तड़के करीब चार बजे परिवार के लोग जब पचपैका गांव पहुंचे तो राजेंद्र का शव खिड़की के रोशनदान से लटका मिला। उसके दोनों पैर जमीन से सट रहे थे और उसके शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं। इस वजह से उन्होंने आशंका जताई है कि राजेंद्र की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद शव को फंदे से लटकाया गया है। ताकि आत्महत्या का मामला लगे। उसकी पत्नी भी कुछ नहीं बोल रही है। इस हत्या में उसकी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।
इधर उजियारपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। अभी परिवार के लोगों ने लिखित तौर पर कोई आवेदन नहीं दिया है। लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…