अपहरण के 24 घंटे के अंदर 10 वर्षीय बच्ची को समस्तीपुर पुलिस ने सकुशल किया बरामद, महिला समेत दो को पुलिस ने दबोचा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर एक 10 साल की अपहृत बच्ची की हत्या की योजना को विफल करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने छापेमारी कर अपहृत बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
इस मामले में एसपी विनय तिवारी का बताना है कि बीते 26 जून को वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव में रिश्ते में चचेरी मौसी के द्वारा एक 10 साल की बच्ची को अगवा किए जाने की सूचना वारिसनगर थाना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की योजना से अगवा की गई बच्ची को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव से बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने इस मामले के दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
एसपी का बताना है कि बच्ची के पिता के साथ सुरेंद्र राय नामक व्यक्ति के साथ मारपीट हुई थी। जिसके बाद से सुरेंद्र राय बदले की फिराक में था। महिला के साथ सुरेंद्र राय का अवैध संबंध था। महिला रिश्ते में उस बच्ची की चचेरी मौसी लगती थी और उसका उस बच्ची के घर में आना-जाना था। सुरेंद्र राय के कहने पर ही महिला ने उस बच्ची को उसके घर से अगवा कर लिया। जिसकी जानकारी परिजनों को लग गई और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी।
पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में छापेमारी कर आरोपी महिला एवं सुरेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया गया और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया की बच्ची के अपहरण के बाद उसकी हत्या की योजना सुरेंद्र राय ने बनाई थी, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया।