रेल हादसा: मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देगी पश्चिम बंगाल सरकार, ममता बनर्जी ने किया एलान
ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के आश्रितों को राज्य सरकार में नौकरी देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि भयावह हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
बनर्जी ने आगे कहा कि सरकार उन लोगों को नकद राशि की मदद देगी, जो कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार थे और इस समय मानसिक और शारीरिक आघात से गुजर रहे हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को भुवनेश्वर और कटक का दौरा करेंगी और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती घायल यात्रियों से मुलाकात करेंगी। उन्होंने बताया कि ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में उनके राज्य के 206 घायल यात्री भर्ती हैं।
उन्होंने आगे बताया कि कटक के अस्पतालों में भर्ती घायल 33 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी उनसे मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह दुर्घटना पर किसी भी तरह की राजनीति में नहीं पड़ना चाहती हैं और घायल यात्रियों वउनके परिवारों की मदद के लिए सब कुछ करेंगी।