स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन को तुरंत बंद करने के आदेश के विरोध में ABVP ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) समस्तीपुर नगर इकाई द्वारा नगर मंत्री शुभम कुमार के नेतृत्व में बिहार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हो रहे स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन को तुरंत बंद करने के आदेश के विरोध में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला दहन किया गया।
स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन को तुरंत बंद करने के आदेश के विरोध में ABVP की समस्तीपुर नगर ईकाई ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका#Samastipur #ABVP #Education @ABVPVoice pic.twitter.com/I1ZSJz56Ey
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 28, 2023
इससे पूर्व परिषद कार्यकर्ताओं का जत्था बिहार सरकार मुर्दाबाद, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नामांकन लेना होगा, जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए और ओवरब्रिज चौराहा पहुंचा जहां बिहार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया।
मौके पर विभाग सह संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि तकरीबन दो दशक के बाद भी उच्च शिक्षा की बर्बादी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को युवाओं से माफी मांगनी चाहिए जिस प्रकार से बिहार के विश्वविद्यालयों में आधारभूत संरचना की कमी बताकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स को लागू करने पर रोक लगा दिया गया है। यह बिहार सरकार की छात्र विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
शिक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए क्या वह बिहार के सभी युवाओं को 9वीं फेल बनाकर ही रखना चाहते हैं ? या फिर से चरवाहा विद्यालय चालू करना चाहते हैं ? शिक्षा मंत्री को यह भी बताना चाहिए कि बिहार के विश्वविद्यालयों में आधारभूत संरचना की कमी के लिए जिम्मेदार कौन है ?
मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन यादव, नगर सहमंत्री रंजीत यादव, आर्या निक्कू, कार्यालय मंत्री प्रिंस कुमार, अनुराग अनुकुल पाठक, एसएफएस प्रमुख मनीष चौधरी, अभिनंदन कुमार झा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत झा, नगर मीडिया प्रभारी प्रिंस झा, अजय कुमार, तपेश कुमार, आर्यन पांडे समेत अन्य उपस्थित थे।