समस्तीपुर :- केन्द्रीय लघु उद्योग राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल में देश में चहुंमुखी विकास हुआ है। जो भी योजनाएं सरकार की ओर से चल रही हैं उससे हर वर्ग के लोगों का उत्थान हुआ है। वे मंगलवार को समस्तीपुर आगमन पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में लगभग 12.11 करोड़ रुपये 2 लाख 44 हजार 481 किसानों को किसान सम्मान निधि दी गई है।
बिहार में लगभग 85 लाख किसानों को 18 हजार 413 करोड़ रुपए मिला है। इसमें अकेले समस्तीपुर में लगभग 2.4 लाख किसानों को 547 करोड़ रुपये मिले हैं। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन दिया गया है। जिले में लगभग 8 लाख 16 हजार 147 घरों में से लगभग 8 लाख 4 हजार 420 घरों को लोग के कनेक्शन देकर पानी पहुंचाया जा रहा है।
यही स्थिति प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में जिले की है। 4 लाख 27 हजार 067 माताओं व बहनों को फ्री में गैस कनेक्शन दिए गए है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत लगभग 1960 किलोमीटर रोड बनाई जा चुकी है।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लगभग 4.6 शौचालय बनाए गए हैं। मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगनाथ ठाकुर, जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, विधायक वीरेंद्र पासवान, प्रदेश मंत्री प्रवीण तांती, रामसुमरन सिंह, नीलम साहनी, विमला सिंह, सत्येन्द्र सिंह, कौशल पांडेय, प्रेम दास, प्रभात कुमार ठाकुर, सुनील गुप्ता, संजय सिंह, जिला के मुख्य प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता आदित्य कुमार, प्रदीप शाह शिवे आदि मौजूद थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…