कमर्शियल LPG गैस के दाम में बड़ी कटौती, 83.5 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर, देखें नए रेट्स
1 जून को महीने के पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती देखी जा रही है. तेल कंपनियों ने 1 जून को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) के दाम में राहत दी है. सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83 रुपये की कमी हुई है. 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए अब 1773 रुपये देने होंगे. पहले यह सिलेंडर 1856.50 रुपये का था. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर पहले के दाम पर ही मिलेगा.
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में राहत देने के अलावा तेल कंपनियों की तरफ से जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) के दाम में भी कटौती की गई है. कीमत में करीब 6,600 रुपये की कमी आई है. इसका असर आने वाले समय में हवाई यात्रा पर पड़ सकता है. नई दरों को 1 जून से लागू कर दिया गया है. तेल कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. इसके लिए राजधानी दिल्ली में पहले की ही तरह 1103 रुपये चुकाने होंगे.
कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट
गैस सिलेंडर दिल्ली में 1856.50 रुपये से घटकर 1773 रुपये का रह गया है. कोलकाता में पहले के 1960.50 रुपये के मुकाबले अब 1875.50 रुपये चुकाने होंगे. इसी तरह मुंबई में पहले यह 1808.50 रुपये का मिलता था, जो कि अब 1725 रुपये का मिलेगा. चेन्नई में 2021.50 रुपये से कीमत घटकर 1937 रुपये रह गई है.
ATF के दाम में भारी कटौती
एलपीजी के अलावा तेल कंपनियों ने एटीएफ (ATF) की कीमत में भी भरी कटौती की है. एक किलोलीटर के दाम 6600 रुपये तक घट गए हैं. दिल्ली में एटीएफ की कीमत गिरकर पहले के 95935.34 रुपये के मुकाबले गिरकर 89,303.09 रुपये हो गई है. मुंबई में पहले दाम 89348.60 रुपये प्रति किलोलीटर था, जो कि अब 83,413.96 रुपये प्रति किलोलीटर की दर से मिलेगा. कोलकाता में रेट घटकर 95,963.95 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 93,041.33 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई हैं.