समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नाबालिक छात्रा के एक माह से गायब होने को लेकर कहा है आज देश वह बेटी भी सुरक्षित नहीं है जो देश के लिए मेडल लाने का काम कर रही है । जिस पुलिस के भरोसे हम सभी रहते है आज इस पुलिस को शराब बेचवाने, भू माफिया को सारक्षण देने और बालू माफिया से फुर्सत मिले तब वह कानून के लिए काम करें । हर दिन कही न कहीं बेटी की अस्मत लुटी जाती है तो कही एक तरफा प्यार में गोली मार कर हत्या की जाती है। बेटियो की सुरक्षा को लेकर समाज को आगे आने की जरूरत है । समाज हर व्यक्ति के साथ बच्चो के माता पिता को भी जागरूक होने की जरूरत है । खासकर मां को अपने बच्चो के लिए दोनो आंख के साथ कान खोलकर रखने की जरूरत है नही तो आपके बच्चे सुरक्षित नहीं रह पाएंगे।
उन्होंने ने कहा कि एसपी और डीएसपी दोनो से बात किया हूं। एसपी साहब ने कहा कि छात्रा की बरामदगी को लेकर एसआईटी का गठन कर दी गई है। मैं खुद पूरे मामले का मॉनिटरिंग कर रहा हूं। डीएसपी ने भी जल्द से जल्द छात्रा की बरामदगी की बात कही है। हमे तो आश्चर्य हो रहा है कि जिस समाज की बेटी एक माह से गायब है वह समाज चुप बैठा हुआ है। कोई आंदोलन तक नहीं हुआ। अगर समाज इसी तरह चुप हो जायेगी तो कुछ नहीं बचेगा। समाज को आगे आने की जरूरत है।
इस दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने छात्रा की विधवा मां को हर संभव मदद का भरोसा दिया । गौरतलब हो कि 27 मई को अपने घर से सहेली के साथ निकली एक नाबालिक स्कूली छात्रा अचानक गायब हो जाती है। 27 मई को गायब हुई नाबालिक स्कूली छात्रा का 26 दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस को सुराग नहीं लगा पाई है। अपनी नाबालिक पुत्री की सकुशल बरामदगी को लेकर उसी विधवा मां उषा देवी दर – दर भटक रही है। कभी डीएसपी कार्यालय तो कभी एसपी कार्यालय। बाबजूद स्कूली छात्रा का किस स्थिति में है न तो उसकी मां को पता है न ही स्थानीय पुलिस की पता लगा पा रही है।
हालांकि ग्रामीणों ने गांव के ही एक लड़के राजेश महतो के पुत्र गोलू कुमार को उस लड़की को प्रेम प्रसंग में फंसाकर बेचने का आरोप लगाते हुए पकड़कर पुलिस को सौप दिया था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…