समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

डॉ. गोपाल प्रसाद की पुण्य तिथि पर भंडारा का आयोजन, लोगों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजली

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- स्वर्गीय डॉक्टर गोपाल प्रसाद की पुण्य तिथि पर बुधवार को गुदरी बाजार स्थित ठाकुर प्रसाद इलेक्ट्रॉनिक मॉल पर भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बता दें कि पुण्यतिथि के अवसर पर ही कुछ दिन पूर्व रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 60 रक्तवीरों ने अपना रक्त दान किया।

बता दें कि डॉ. साहब के द्वारा लगातार अपने जीवन काल में समाज हित में बहुत ऐसे कार्य किए गए जिसकी चर्चा समाज में हमेशा होती रहती है। वह गरीब, असहाय लोगों की हमेशा मदद करते थे। उनके पुत्र कमल किशोर ने बताया कि कुछ दिनों पिताजी के पुण्यतिथि के अवसर पर ही मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जायेगा।

IMG 20230522 WA0020

मौके पर राजद नेता ललन यादव, नगर परिषद के पूर्व पार्षद राहुल कुमार, संतोष, ओमप्रकाश, रॉबट थॉमस, विलायती, अनुराग शर्मा, राजू , दीपक, मुन्ना, सुरेंद्र साहु , पंकज, बृजवल गुप्ता, शुभम, रूपा, सोनाली रॉय समेत अन्य उपस्थित थे।

IMG 20230604 105636 460

IMG 20230416 WA0006 01

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230606 WA0083

20x10 unipole 18.05.2023 scaled

Post 193 scaled

20201015 075150