शादी की खरीदारी करने निकले व्यक्ति को ताड़ी दुकान के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने उठाया, आक्रोशितों ने पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग किया जाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोरवा :- हलई ओपी क्षेत्र के बाजितपुर करनाल पंचायत की सड़क को लोगों ने जाम कर दिया। लोगों ने बताया कि शादी की खरीदारी करने निकले संतोष राम को उत्पाद विभाग की टीम ने उठा लिया।
बताया जाता है कि संतोष राम के बेटे का रविवार को गिढारी- मटकोर की रस्म होनी है। सोमवार को शादी होना है, शादी की तैयारी संबंधित सामान की खरीदारी करने निकले संतोष राम नामक व्यक्ति को ताड़ी दुकान के समीप से उत्पाद विभाग की टीम ने उठा लिया।
इसके अलावा अरुण कुमार को भी टीम साथ ले गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पटोरी-समस्तीपुर मार्ग को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि पुलिस लोगों को बेवजह परेशान कर रही हैं। जाम की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया।