समस्तीपुर :- आशा व आशा फैसिलिटेटर संघ ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को सीएस कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान नौ सूत्री मांग के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलिटेटर ने जमकर नारे लगाये। प्रदर्शन के दौरान सदर अस्पताल परिसर आशा कार्यकर्ताओं के नारे से गूंजता रहा।
प्रदर्शन का नेतृत्व संघ की जिला मंत्री सुनीता प्रसाद एवं बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं महासंघ के जिला मंत्री राजीव रंजन ने किया। प्रदर्शन से पूर्व आशा कार्यकर्ताओं ने महासंघ स्थल से जुलूस निकाला। जो सीएस कार्यालय पहुंच प्रदर्शन में बदल गया।
प्रदर्शन के बाद सभा का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने मांग पूर्ति नहीं होने पर चार जुलाई को सीएस का घेराव करने एवं 12 जुलाई से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को दस हजार रुपए मानदेय देने, पूर्व के बकाये राशि का भुगतान करने, स्वास्थ्य कर्मी का दर्जा देने, सामाजिक सुरक्षा योजना एवं पेंशन योजना का लाभ देने, कोरोना काल की ड्यूटी की राशि देने सहित नौ सूत्री मांग पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रदर्शन के बाद संध का शिष्टमंडल सीएस डॉ. एसके चौधरी से मिला और मांग के संबंध में वार्ता की। जिसमें सीएस ने मांगों पर नियमों के अनुसार कार्रवाई करने व सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया। मौके पर महासंघ के जिला मंत्री राजीव रंजन, अध्यक्ष राम नरेश दास, रंजना कुमारी, रेखा कुमारी, सुनीता प्रसाद, सुनीता कुमारी, तारा देवी, पिंकी ईश्वर, बबीता कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि उपस्थित थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…