भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल किया, दोपहर में शहर की सड़कों पर छा जाती है विरानी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- जिले में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सुबह से लेकर रात तक गर्म हवा के थपेड़े से लोग परेशान रहते हैं। तेज धूप से तो दिन में घर से न्किलने में लोग परहेज करते हैं जिससे सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है। जो बाजार निकलते हैं वे उमस और पसीने से तरबतर रहते हैं। प्रचंड गर्मी से इंसान के साथ-साथ जानवर भी परेशान है।
सुबह नौ बजे के बाद ही बाजार सहित बस स्टैंड व लगभग सभी जगहों पर सन्नाटा पसर जाता है। रविवार को चिलचिलाती धूप पूरे दिन आग उगलती रही और उसमें पूरवा हवा घी डालने का काम करती रही। पूरवा हवा बहने के कारण लोग पसीने से तरबतर दिखे। इससे बचने के लिए राहगीर मार्गों पर पेड़ों, मकानों के नीचे बैठकर समय अपने आप को गर्मी से निजात दिलाने की कोशिश में लगे रहे।