CSP संचालक से लूटपाट के दौरान हत्या मामले का SP ने किया खुलासा; 2 किलो गांजा, हथियार व लूट की रकम के साथ 3 गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां पुलिस ने चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 29 मई की शाम हुए सीएसपी संचालक से लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियो के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल समेत अन्य दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, दो किलो गांजा, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और लूट की राशि में से 44 हजार 150 रूपये बरामद किया गया है।
चकमेहसी में CSP संचालक से लूटपाट के दौरान हत्या मामले का समस्तीपुर SP ने किया खुलासा; 2 किलो गांजा, हथियार व लूट की रकम के साथ 3 गिरफ्तार#Samastipur #Chakmehsi @Samastipur_Pol pic.twitter.com/W9AiYvreI3
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 5, 2023
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के पियर थाना क्षेत्र के मुकेश ठाकुर और पांडव पासवान एवं समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गणेश कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में एसपी विनय तिवारी का बताना है कि गिरफ्तार अपराधी गांजा की भी तस्करी किया करते थे। रुपयों की कमी के बाद वे लोग लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस का बताना है कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने सात कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
देखें SP की प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो…