कॉलेज परिसर में बन रहें स्केटिंग और चबूतरा निर्माण में धांधली के विरोध में छात्रसंघो ने किया प्रदर्शन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में शुक्रवार को कॉलेज के छात्र संघ के द्वारा उजियारपुर विधायक सह बिहार सरकार के राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत दिए गए स्केटिंग एवं चबूतरा निर्माण के लिए 14 लाख 22 हजार रूपये की योजना दी।
आरबी कॉलेज परिसर में बन रहें स्केटिंग और चबूतरा निर्माण में धांधली के विरोध में छात्रसंघो ने किया प्रदर्शन। पत्र के माध्यम से राजस्व मंत्री और जिलाधिकारी से निष्पक्ष जाँच कराने की मांग।#Samastipur #Dalsinghsarai @AlokMehtaMP pic.twitter.com/KmNACiAFxk
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 23, 2023
वहीं कॉलेज परिसर में बन रहें स्केटिंग में संवेदक के द्वारा गलत तरीके से निर्माण कराए जाने के विरोध में छात्र संघ के द्वारा छात्र नेता धर्मेन्द्र यादव उर्फ डीके के अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में छात्र नेता विशाल कश्यप ने कहा कि इस कॉलेज परिसर में बन रहें स्केटिंग निर्माण में संवेदक के द्वारा घटिया निर्माण करवाया जा रहा है। जिसको लेकर कॉलेज के छात्र संघ ने इसका विरोध किया।
इस संबंध में छात्र संघ ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी स्थानीय प्रशासन एवं राजस्व मंत्री से हो रहें निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराने की मांग किया है। वहीं धरना प्रदर्शन कर रहें छात्रों को स्थानीय जनप्रतिनिधि व स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता के द्वारा आश्वाशन दिया गया है कि इस मामले को लेकर संवेदक एबं स्थानीय मंत्री से बात करके गलत काम को उनके सामने रखा जाएगा। मौके पर छात्र नेता नवनीत कुमार, नीरज कुमार, अनिकेत कुमार, मोहम्मद अरसद, कुंदन कुमार, कन्हैया कुमार, अजय कुमार, तमजीत कुमार, गोविंद कुमार, अजय कुमार, दीपक कुमार मौजूद थे।