दलसिंहसराय में LIC एजेंट के घर भीषण चोरी, पुलिस की लापरवाही से एक चोर जेवरात व नगद समेत हुआ फरार, दूसरा पकड़ाया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : समस्तीपुर पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बेखौफ अपराधी अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। ताजा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-14 का है जहां बीती रात दो की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने एलआईसी एजेंट के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
चोरों ने एलआईसी एजेंट अनिल कुमार सिंह के घर से लगभग 5 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण और नगद लेकर फरार हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित का बताना है कि पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात घर पहुंचकर दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजे में लगा ताला टूटा मिला।
उन्हें आशंका हुई कि चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद उनके शोर पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इस बीच घर में दो चोर दुबके रहे। उनका आरोप है कि उन्होंने घटना को लेकर स्थानीय थाना और डीएसपी को सूचना दी, बावजूद पुलिस घंटों बाद मौके पर पहुंची।
इस बीच एक चोर मौका देख चोरी के आभूषण और नगद लेकर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने मौके से एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। अगर पुलिस समय से आ जाती तो मुख्य चोर जो सारे जेवरात व नगद लेकर फरार हो गया है वह भी पकड़ा जा सकता था। पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश देखा जा रहा है।