समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले को हरा भरा करने के लिए वृहत पैमाने पर पौधरोपण होगा। इस वित्तीय वर्ष में करीब 15 लाख पौधे लगाये जायेंगे। इसमें अकेले मनरेगा योजना से 7 लाख पौधरोपण किया जाएगा। यही नहीं सभी प्रखंडों में व्यापक स्तर पर पौधरोपण हो सके इसको लेकर भी डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है।
मियावाकी विधि से जंगलरोपण के तहत पौधे लगाये जायेंगे। इस विधि से निजी जमीन में भी जमीन मालिकों की सहमति से पौधरोपण किया जाएगा। गांवों में आंवला, बेलपत्र, पीपल व बड़ के पौधे गांव के मंदिर, जोहड़ किनारे, चौपाल परिसर में या अन्य सार्वजनिक जगहों पर लगाए जायेंगे। जिले में वन विभाग का जामुन, जमोया, अमरूद, सदाबहार, पिलखन, आम, आंवला, कटहल, नीम, अर्जुन, पीपल, सिल्वर ओक के पौधे लगाने पर जोर है।
डीएम योगेन्द्र सिंह ने पौधरोपण का निर्देश देते हुए कहा है कि जो भी पौधे लगाये जा रहे हैं, उसे लोग अपना समझकर संरक्षित करें। ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए जरूरी है कि हम सभी अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा कम से कम एक पौधे अवश्य लगाएं और अपने आसपास जितने भी वृक्ष हैं उन्हें बचाएं। उन्होंने कहा कि पौधों से भावनात्मक लगाव होना अति आवश्यक है। इधर जिले में पौधरोपण को लेकरखड्डे खोदने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। बरसात आते ही दो-तीन दिन में पौधे लगाने शुरू कर दिए जाएंगे।
जिले में मुख्यत: शीशम, जामुन, नीम, हरी पापड़ी, शहतूत, बेलपत्र, बड़, पीपल, पिलखन, कचनार व सीरस प्रजाति के वृक्ष लगाए जाएंगे। इनमें 2.5 लाख पौधे वन विभाग की ओर से लगाए जाएंगे। जिला के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में चालीस हजार पौधे पौधागिरी के लिए लगाने का लक्ष्य है। विद्यालय प्रांगण में बच्चे पौधे लगा सकते हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…