समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में दो और शाखाओं में पढ़ाई की मिली स्वीकृति
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (60 सीट) एवं इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन (60 सीट) में पढ़ाई कराने की एआईसीटीई नई दिल्ली ने स्वीकृति दी है। इन दोनों शाखाओं में अगले सत्र से संस्थान में पठन-पाठन की प्रक्रिया शुरु होगी।
अभी इस संस्थान में चार ब्रांच इलेक्ट्रिकल, मकैनिकल, सिविल और कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करायी जाती है। प्रधानाचार्य डॉ. राजकिशोर तुगनायत ने बताया कि दो नये विषयों में पढ़ाई की स्वीकृति मिलना संस्थान के लिए गर्व की बात है। इस संस्थान की स्थापना 2022 में ही हुई है।
अपने नवनिर्मित कैंपस में स्थानांतरित हुए महज 8 महीने ही बीते हैं और इतने कम समय में किसी भी संस्थान में नए ब्रांच की पढ़ाई की स्वीकृति मिलना संस्थान की सफलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस सफलता का मुख्य श्रेय संस्थान में पढ़ रहे छात्रों, अध्यापकों और प्रधानाचार्य को है। संस्थान में छात्रों को कड़ी अनुशासन व्यवस्था व ग्रीन कैम्पस के साथ सभी सुविधाएं दी हैं।
उन्होंने बताया कि संस्थान में प्रथम बैच के अंतिम वर्ष के 140 छात्रों का प्लेसमेंट प्रतिष्ठित कंपनियों में हो चुका है और आगे भी प्रयास जारी है। नवनिर्मित बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय में संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. राजकिशोर तुगनायत को डीन भी बनाया गया है। यह वाकई मे किसी संस्थान की प्रगति को दर्शाता है।