हसनपुर बाजार स्थित हनुमान मंदिर से चोरों ने जेवर व दान पेटी किया गायब
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/हसनपुर :- समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर बाजार स्थित हनुमान मंदिर से बीती रात चोरों ने लाखों रुपए के जेवर और दान के रूपयों से भरी पेटी की चोरी कर ली। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह पुजारी को तब मिली, जब वो पूजा करने मंदिर में पहुंचे। यहां रुपए से भरी दान पेटी, दो नेत्र, घंटी गायब मिले। इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में जुट गई। पुजारी ने बताया कि घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं इस मामले पर हसनपुर थानाध्यक्ष मीसा भारती ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस को मंदिर भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं बाजार परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।