समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जितवारपुर निजामत वार्ड-19 में पिछले दिनों जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट व फायरिंग मामले में स्थानीय पुलिस ने प्रभात पुस्तकालय के पास से आलोक कुमार को गिरफ्तार किया है। मारपीट और गोलीकांड के बाद से ही आलोक फरार चल रहा था। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिये लगातार छापेमारी कर रही थी।
बता दें कि बीते 30 मई को जमीनी विवाद में जितवारपुर इलाका गोलियों की तर-तराहट से दहल गया था। दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ था। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से 1-1 आरोपी की गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से ही पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी।
समस्तीपुर जिला मुख्यालय में एक दर्जन से अधिक भू-माफिया सक्रिय है। नगर व मुफस्सिल क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर अब तक कई हत्याएं हो चुकी है। भू-माफियाओं के बढ़ते आतंक में आम लोग पीस रहे हैं। अपना-अपना दब-दबा दिखाने के लिए खुलकर भू-माफियाओं द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
हालांकि एसपी विनय तिवारी के समस्तीपुर जिले में पुलिस कप्तान के तौर पर पदस्थापन के बाद भू-माफिया शांत होकर बैठे हैं। पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो जिला मुख्यालय में जमीनी विवाद को लेकर खुनी संघर्ष हो चुकी है। हालांकि अधिकतर मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। वहीं कई मामलों में आरोपी बेल लेकर जेल से बाहर निकलने के बाद अपना दबदबा फिर से बनाने की फिराक में लगे हैं।
मामले को लेकर एसपी विनय तिवारी ने समस्तीपुर टाउन मीडिया को बताया कि समस्तीपुर पुलिस जमीन कारोबारियों पर पैनी नजर बनाई हुई है। अगर कोई भी व्यक्ति अपना वर्चस्व दिखाने के लिए या भय का माहौल बनाने के लिए फायरिंग या अवैध कब्जा करता है तो उसे करारा कानूनी सबक सिखाया जाएगा। किसी भी आम आदमी को चिंता करने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, जनता दरबार में आकर बेहिचक शिकायत कर सकते हैं। पुलिस निश्चित ही कारवाई करेगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…