समस्तीपुर जंक्शन के वाशिंगपीट को बनाया जाएगा हाईटेक, 2 करोड़ 46 लाख 42 हजार 864 रुपए होंगे खर्च
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जंक्शन के वाशिंगपीट को हाईटेक बनाया जाएगा। रेलवे ने इसकी प्रक्रिया शुरु कर दी है। वाशिंगपिट को हाईटेक बनाने के लिए दो करोड़ 46 लाख 42 हजार 864 रुपए खर्च किया जाएगा। रेलवे ने निविदा भी जारी कर दिया है। इसके तहत 230 मीटर की लंबाई में कैमटेक डिजाईन का वाशिंगपीट पुनर्निमाण किया जाएगा।
निर्माण होने के बाद समस्तीपुर का वाशिंगपिट पूरी तरह कैमटेक डिजाईन का हो जाएगा। बता दें कि समस्तीपुर के वाशिंगपीट में 345 मीटर की लंबाई में पहले ही कैमटेक डिजाईन का वाशिंगपिट का निर्माण हो चुका है। पूरा वाशिंगपीट कैमटेक डिजाईन में होने के बाद कोचों की साफ-सफाई में काफी सहूलियत होगी। वहीं कम समय में बेहतर ढंग से कोचों की सफाई हो पाएगी।
जर्जर शेड का शीट भी बदलेगा:
समस्तीपुर जंक्शन के मौजूदा सिक लाइन शेड का रुफ शीट भी बदला जाएगा। फिलहाल सिक लाइन शेड का रुफ शीट काफी जर्जर हो गया है। जिसके कारण इसे बदलने की प्रक्रिया भी शुरु की जाएगी। रेलवे के निविदा में रुफ शीट केसाथ-साथ कैमटेक डिजाईन के वाशिंगपिट का कार्य भी शामिल है।