मेडिकल नीट यूजी परीक्षा में खानपुर के शिवम को मिली सफलता, ग्रामीणों में हर्ष
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर:- मेडिकल नीट यूजी परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद खानपुर प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर खेढ़ी गांव के सुनील कुमार चौधरी के पुत्र शिवम कुमार की सफलता पर घर परिवार एवं ग्रामीणों ने खुशियाँ मनाई। शिवम कुमार ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में 4124 एवं जनरल ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 376वां रैंकिंग प्राप्त किया है।
शिवम की पढ़ाई लिखाई दरभंगा के मेडोना स्कूल में हुई थी, जहां से उसने वर्ष 2020 में सीबीएसई बोर्ड से दसवीं पास किया था और अपने स्कूल का टॉपर था। वहीं वर्ष 2022 में उसने सीबीएससी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में भी 87 प्रतिशत अंक लाकर परीक्षा पास किया था।
शिवम की मां गृहिणी है, वही पिता पीएचईडी के संवेदक हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद शिवम ने बातचीत के दौरान बताया कि वह अपनी पढ़ाई के दौरान कभी भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करता था एवं सोशल मीडिया साइट से भी दूर रहता था। शिवम के चाचा यशवंत कुमार चौधरी बादशाह ने बताया कि वह अपने ग्राम पंचायत का पहला लड़का है जो नीट की परीक्षा क्वालीफाई कर मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेगा।
उसके सफलता पर शिवम के दादाजी सेवानिवृत्त शिक्षक राम उदित चौधरी, चाचा आदित्य कुमार चौधरी, राम कुमार चौधरी, ऋषिकेश चौधरी, सतीश चौधरी, राम विलास चौधरी, भाई नवनीत चौधरी, मनीष कुमार चौधरी, अभिषेक चौधरी, धीरज चौधरी, प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी, जिला पार्षद प्रियंका कुमारी, पैक्स अध्यक्ष श्याम राय आदि ने बधाई दिया है।