समस्तीपुर में आखिरकार बरसे बादल, तेज धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- गर्मी और उमस से बेहाल समस्तीपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है। समस्तीपुर सहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को मौसम में बदलाव देखने को मिला। तेज हवाएं शुरू हुई फिर और तेज बारिश होने लगी। जिससे तापमान में कमी आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि बारिश ज्यादा देर तो नहीं हुई लेकिन आसमान में बादलों का डेरा होने के कारण मौसम सुहाना बना रहा।
मंगलवार दोपहर ढाई बजे अचानक ही समस्तीपुर का मौसम बदल गया। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और फिर झमाझम बारिश से राहत मिली। इससे पहले समस्तीपुर में गर्मी का सितम जारी था। अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री के पार पहुंच गया था। दोपहर में ही लू जैसे हालात हो गए थे। हालांकि तेज आंधी की वजह से कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई।