मोहनपुर में बालू माफियाओं ने पुलिस की मुखबिरी के शक पर JDU नेता पर किया हमला, निजी क्लीनिक के ICU में चल रहा इलाज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहनपुर :- समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव में रविवार की रात बालू माफियाओं ने पुलिस की मुखबिरी के शक पर JDU नेता मनोज सिंह पर जानलेना हमला किया। रॉड से मारकर उनके दोनों पैर को तोड़ डाला गया। हल्ला होने पर जुटे ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें मोहिउद्दीननगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि जदूय नेता रात गांव में डाक बाबू के यहां आयोजित सत्यनारायण भगवान के पूजा का प्रसाद खाने के बाद देर रात करीब 11 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान प्राइमरी स्कूल के पास पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और रॉड से हमला कर दिया। आरोप लगाया कि तुम पुलिस के लिए काम करते हो, जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है। हाल के दिनों में पुलिस ने इलाके में छापेमारी भी की।
मारपीट के दौरान जदयू नेता के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटी, जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। बाद में लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए जदयू नेता को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। घटना को लेकर गांव में तनाव का वातावरण कायम है।