पटोरी-मदुदाबाद मुख्य पथ पर बोलेरो और बाइक के बीच हुई टक्कर में भाई-बहन और 5 साल का बच्चा जख्मी, रेफर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोरी-मदुदाबाद मुख्य पथ पर शिवैसिंहपुर चौक के समीप बोलेरो और बाइक के आमने-सामने के टक्कर में बच्चा समेत भाई-बहन घायल हो गए। तीनों को गंभीर हालत में मोहिउद्दीननगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जख्मी युवक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन गांव के भूलन राय के पुत्र विकास कुमार राय और विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के कांचा बंगराहा के मुन्ना राय की पत्नी कंचन देवी के रूप में की गई है। बताया गया है कि दोनों रिश्ते में भाई-बहन हैं। उन दोनों के साथ 5 साल का बच्चा भी है, उसे भी चोटें आई है।
बताया गया है कि विकास अपनी बहन को लेकर धमौन गांव से विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के कांचा बंगराहा जा रहा था। इसी दौरान पटोरी-मदुदाबाद पथ पर बोलेरो ने बाईक को टक्कर मार दी। उधर इस घटना के बाद लोगों ने बोलेरो के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। भाई-बहन और बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।