गंगा नदी में कटाव रोधी कार्य का समस्तीपुर के DM ने लिया जायजा, दिये कई आवश्यक निर्देश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी के रसलपुर घाट पर कटाव को रोकने के लिए चल रहे कटाव रोधी कार्य का डीएम योगेन्द्र सिंह ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फ्लड कंट्रोल विभाग के अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी कटाव रोधी कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ से बचाव को लेकर तैयारी शुरू करने का आदेश दिया।
डीएम अधिकारियों के साथ मटियोर, चापर होते हुए रसलपुर घाट पहुंचे थे। डीएम के पहुंचने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी पहुंचकर कटाव रोधी कार्य बेहतर से बेहतर कराने की बात कही। मौके पर डीएम ने कार्य एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हुआ तो कार्य एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी।
वर्षों से रसलपुर में हो रहा है कटाव :
यहां बता दें कि रसलपुर में वर्षों से गंगा नदी का कटाव हो रहा है। अब तक सैकड़ों घर नदी में समा चुके हैं। जिस कारण कई लोगों को विस्थापित होने का भी दंश झेलना पड़ रहा है।