समस्तीपुर में शादी समारोह के दौरान हथियार लेकर डांस कर रहे युवकों का वीडियो बनाना चौकीदार को पड़ा महंगा, पिस्टल के बट से मारकर किया जख्मी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में बदमाशों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि अब वह पुलिस को भी अपना निशाना बनाने से गुरेज नहीं कर रहे है। कुछ दिनों पहले शराब मामले में छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग पर भी लोगों ने हमला कर दिया था। बहरहाल ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लगुनियां सूर्यकंठ गांव की है जहां शुक्रवार की रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाने पर बदमाशों ने मुफ्फसिल थाना के चौकीदार को पिस्टल के बट से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
जख्मी चौकीदार की पहचान सुनील पासवान के रूप में की गई है। इधर घटना की सूचना पर आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी चौकीदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना को लेकर पीड़ित चौकीदार के द्वारा एक नामजद सहित पांच अज्ञात के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करायी गई है।
घटना के संबंध में जख्मी चौकीदार का बताना है कि थाना की ड्यूटी समाप्त कर वह अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान लगुनियां सूर्यकंठ गांव में एक शादी समारोह में सड़क किनारे हथियार लेकर डांस कर रहे कुछ युवकों का जब उन्होंने वीडियो बनाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन्हें पिस्टल के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।