समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहमा गांव में 10 रुपए का सिगरेट उधार नहीं देने पर बदमाशों ने किराना दुकानदार रणवीर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में बिथान के अलावा हसनपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपी श्रवण यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के पास से देसी कट्टा, एक गोली और कट्टे में फंसा खोखा बरामद किया है।
बताया गया है कि देसी कट्टा में खोखा उसी गोली की है जिस गोली से किराना कारोबारी की हत्या की गई थी। रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड के बाद हसनपुर और बिथान थाने की पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई थी। दोनों थाने की पुलिस आरोपी श्रवण यादव की गिरफ्तारी के लिए इलाके में लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान गुरुवार की रात सिहमा गांव से उसे गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने स्वीकार किया है कि वह घटना के दिन 4:00 बजे रणवीर यादव की दुकान पर उधार सिगरेट लेने के लिए पहुंचा था लेकिन रणवीर ने यह कहते हुए सिगरेट देने से इंकार कर दिया कि पूर्व का भी तुम्हारे पास बकाया बचा हुआ है। पहले बकाया राशि दो फिर नया उधार देंगे।
इसके बाद श्रवण वहां से गुस्सा कर चला गया। जब रात में रणवीर दुकान बंद कर घर लौट रहा था तो श्रवण ने अपने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य बदमाशों की भी पहचान कर ली गई है। इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…