समस्तीपुर : समस्तीपुर के SP विनय तिवारी जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बहाल करने के साथ-साथ पुलिस की छवि को बेहतर करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में एसपी विनय कुमार तिवारी ने आज समाहरणालय सभागार में मिशन अरुणोदय की शुरुआत की। इस मिशन के तहत पुलिस के द्वारा लोगों की जनवरी 23 से अब तक चोरी और लूटी गई बाइक एवं मोबाइल बरामद कर उनके धारकों को सौंपा है।
मोबाइल और बाइक बरामदगी के लिए एसपी के द्वारा पांच-पांच टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने इस अभियान के छठे चरण में लगभग 16 लाख 5 हजार रुपये मूल्य के 52 मोबाइल और 26 लाख रुपये मूल्य के 22 मोटरसाइकिल बरामद कर उनके धारकों को सुपुर्द किया है।
इस सम्बंध में SP विनय तिवारी का कहना है कि मोबाइल तथा बाइक चोरी, छिनतई और लूट की घटना को देखते हुए उनके बरामदगी के लिए पांच अलग-अलग टीम का गठन किया गया था। इस टीम के द्वारा पूर्व में 5 चरण में कार्यवाही करते हुए मोबाइल और बाइक बरामद किए गए हैं। पुलिस के द्वारा अब तक 1 करोड़ रुपए मूल्य के 333 मोबाइल फोन और 75 लाख रुपए मूल्य के 55 बाइक बरामद कर उनके धारकों को सौंपा गया है।
SP विनय तिवारी का कहना है कि मिशन अरुणोदय अभियान के लिए एक महिला समेत चार आम लोगों को इस अभियान का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है जो इस अभियान को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर पुलिस के द्वारा किये जा रहे अभियान के लिए लोगों के बीच जागरूक करेंगे एवं लोगों को पुलिस के द्वारा किये जा रहे प्रयासों में जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- भारत की जनवादी नौजवान सभा अंचल…
दिल्ली में सोमवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई।…