विभूतिपुर में डाटा ऑपरेटर को बंधक बनाकर पीटा, जख्मी हालत में रेफर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर पीएचसी में आयुष्मान भारत के तहत कार्यरत डाटा ऑपरेटर (आरोग्य मित्र) अभिषेक कुमार को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया। फिर उसकी जमकर पिटाई कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डाटा ऑपरेटर को बंधक से मुक्त करा कर विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आयुष्मान भारत के तहत पीएचसी में कार्यरत डाटा ऑपरेटर अभिषेक कुमार अपना कार्य समाप्त कर अपने घर समर्था लौट रहे थे। इसी बीच बलुआही पुल के निकट कतिपय लोगों ने घेर कर बंधक बना लिया और चांद सुरारी ले गया। जहां बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी गयी।
घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को दी गई, पुलिस उन्हें बंधक से मुक्त करा कर सीएससी में उपचार के लिए भर्ती कराया। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जाता है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि बंधक बनाकर मारपीट करने की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित डाटा ऑपरेटर को बंधक मुक्त कराकर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।