स्टूडेंट प्रोफाइल इंट्री में समस्तीपुर जिला ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शिक्षा विभाग के स्तर से यू डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल इंट्री स्टेट्स में समस्तीपुर जिला पहले पायदान पर आ गया है। स्टूडेंट प्रोफाइल इंट्री में 98.90 फीसदी इंट्री पूरी कर जिला ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस स्टेट्स के तहत जिले में कुछ स्कूली छात्रों की संख्या 1037947 में पोर्टल पर इनकी इंट्री की संख्या 1018921 हो गईं।
उल्लेखनीय है पूर्व में इसी इंट्री में समस्तीपुर काफी पीछे चल रहा था जिसके कारण प्रारंभिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ मानवेंद कुमार राय से शिक्षा विभाग ने जवाब तलब किया था। साथ ही उन्हें अविलंब डेटा इंट्री की स्थिति सुधारने का निर्देश दिया गया था। इस निर्देश के बाद स्कूलों की लेटलतीफी के कारण विभाग की नाराजगी झेलने वाले डीपीओ ने भी इंट्री करने में पीछे चल रहे स्कूलों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी जिसके बाद इंट्री की स्थिति में तेजी से सुधार होने लगा।