गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ABVP के छात्रों की गुंडई; कुलपति को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, रजिस्ट्रार और पुलिसवालों से भी की मारपीट
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में धरना दे रहे एबीवीपी के छात्रों ने शुक्रवार को कुलपति और पुलिस के साथ जमकर मारपीट. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों की गुंडाई साफ नजर आ रही है. पुलिस की दोनों तरफ से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र फीसद वृद्धि और अपनी कई मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी पर कई दिनों से धरना दे रहे हैं. 1 हफ्ते पहले भी छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर के साथ मारपीट की थी, जिसमें तीन छात्रों को निलंबित किया गया था. वहीं अब छात्रों ने कुलपति, रजिस्ट्रार और पुलिस से साथ मारपीट की है.
शुक्रवार दोपहर में छात्र कुलपति से मिलने जा रहे थे, ऐसे में उन्हें रोकने रजिस्ट्रार वहां पहुंचे तो छात्र आक्रोशित हो गए और मारपीट करते हुए रजिस्ट्रार को जमीन पर गिरा दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने छात्रों को रोकने का प्रयास किया तो छात्र उनसे भी उलझ गए और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कुलपति को गिरा-गिराकर पीटा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह छात्र और पुलिस वालों के बीच मारपीट हुई है. इस दौरान छात्रों ने मिलकर दरोगा तक को बुरी तरह पीटा. वहीं यहां से निकलकर छात्रों ने कुलपति को पकड़ लिया और जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा. इतना ही नहीं, छात्र कुलपति को घसीटकर दफ्तर में ले गए और कुर्सियों से उन्हें मारा.
दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को मिली तहरीर
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनी गई है. सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. वीडियो में मारपीट कर रहे छात्रों की पहचान की जा रही है और. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है. जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले में उच्च अधिकारियों से भी बात की जा रही है.