सांसद नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गये जनहित कार्यो का रखा लेखा जोखा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रामपुर जलालपुर में पूर्व मुखिया सुमित भूषण चौधरी के आवास पर लोक संवाद आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद नित्यानंद राय ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गये जनहित कार्यो का लेखा जोखा ग्रामीणों के बीच रखा।
साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, जलापूर्ति के क्षेत्र में किये गए कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस क्रम में ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री एवं उपस्थित अन्य अतिथियों को मिथिला परंपरा से पाग अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि सह हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, ज़िलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, अमित अभिषेक, अरविंद कुशवाहा, अनिल सिंह ने भी सम्बोधित किया। मौके पर सुमित भूषण चौधरी, आयुष कुमार, फुलकान्त चौधरी, स्मृति नारायण चौधरी, इन्द्रकांत झा, अनिल कुमार चौधरी, ओम प्रकाश, प्रशांत चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, मुकेश चौधरी, मुरारी चौधरी, अमित भूषण चौधरी, बैधनाथ चौधरी, विकास चौधरी व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।