समस्तीपुर जिले के विभिन्न स्कूलों से गायब रहे 18 शिक्षकों का वेतन रोका गया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग केके पाठक के निर्देश पर जिले में कराए जा रहे स्कूलों के निरीक्षण में गायब रहे 18 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। डीईओ मदन राय ने इसको लेकर सोमवार को वेतन रोकने संबंधी आदेश जारी किया। स्कूलों के निरीक्षण के बाद निरीक्षी अधिकारियों ने निरीक्षण रिपोर्ट डीईओ को भेजी थी जिसके आधार पर उक्त कार्रवाई की गई। इन निरीक्षी अधिकारियों ने सात व आठ जूलाई को स्कूलों का निरीक्षण किया था जिसमें उक्त शिक्षक स्कूल से बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे।
इन शिक्षकों का वेतन रोका गया :
प्राथमिक विद्यालय पिपड़ा अहिलबांड हसनपुर के ठाकुर क्रांतिकारी, प्राथमिक विद्यालय एमटोल मौजी हसनपुर की रानी कुमारी, उमवि रामचंन्द्रपुर अंधैल उजियारपुर के चंदन कुमार, प्राथमिक विद्यालय महादेव स्थान उजियारपुर के दिनेश कुमार सहनी, उमवि धनहर वारिसनगर के संजीत कुमार भारती, उमवि मुसेपुर कल्याणपुर के अंजनी कुमार कर्ण, उमवि शेरपुर ढेपुरा विद्यापतिनगर के सरोज कुमार,
मध्य विद्यालय सिमरी विद्यापतिनगर के राजेश कुमार व नवीन कुमार, प्राथमिक विद्यालय फुहिया बिथान के इदल कुमार, प्राथमिक विद्यालय सनोखर बिथान की ही गीता राय, प्राथमिक विद्यालय माधोपुर वार्ड छह विभूतिपुर के मो. सरबर, उमवि उदयपुर रोसड़ा के मो. मोतीउर्द रहमान, प्राथमिक विद्यालय पोखर भिंडा नक्का टोल शिवाजीनगर, प्राथमिक विद्यालय रामटोल कमला वार्ड 10 उजियारपुर की ममता कुमारी व प्राथमिक विद्यालय श्लेषस्थान बेलारी महेशपटी उजियारपुर के मोनिका कुमारी शामिल है।