समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में आपसी विवाद में बीते 7 जुलाई की शाम 5 वर्षीय बच्चे के गोली मारकर हत्या मामले में एसआईटी ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा और एक खोखा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सिहमा गांव के ही रामानंद यादव और उनके पुत्र गौरव कुमार यादव एवं रामानंद यादव की पत्नी पार्वती देवी के रूप में हुई है।
बता दें कि बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में बीते 7 जुलाई की शाम अपने दरवाजे पर खेल रहे एक 5 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को लेकर मृतक के पिता द्वारा बिथान थाने में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए रोसड़ा डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।
एसआईटी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटों के अंदर कांड के तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से कांड में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और एक खोखा बरामद किया गया। पुलिस की छापेमारी टीम में बिथान थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती, एसआई रमेश कुमार, पीएसआई रोहित कुमार, एएसआई कैलाश राम, एएसआई जोगेंद्र सिंह, एएसआई राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं सिपाही अरविंद कुमार व मनोहर लाल शामिल थे।
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…