मुफस्सिल थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान चोरी की तीन बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की तीन बाइकों के साथ तीन बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड जागीर वार्ड संख्या-7 निवासी भूषण प्रसाद सिंह के पुत्र अंकित कुमार, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली निवासी प्रेम लाल दास के पुत्र उमेश कुमार एवं योगेंद्र दास के पुत्र बैजू दास के रूप में हुई है।
वाहन जांच के दौरान तीनों अभियुक्तों के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। बताया गया कि 23 जुलाई को थाना क्षेत्र के मोहनपुर पुल एवं रहीमपुर रुदौली के पास एसआई मुकेश कुमार के द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था। इस दौरान चोरी की बाइक के साथ तीनों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें जेल भेज दिया गया है।