समस्तीपुर: हीरो मोटोकॉर्प की बाइक एजेंसी दिलवाने के नाम पर युवक कर रहा था ठगी, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- नामचीन बाइक कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की एजेंसी एवं एजेंसी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के एक आरोपी युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। आरोपी की पहचान बगल के ही सीमावर्ती जिले बेगूसराय के मंसूरचक थाने अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के मोहनपुर निवासी शिवजी पोद्दार के पुत्र संजीव कुमार उर्फ हिटलर के रूप में की गई है।
संजीव पर मंसूरचक थाने में विभिन्न आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज है। संजीव पर दलसिंहसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करानेवाले सुनील केजरीवाल ने बताया कि डैनी पगड़ा स्थित बाइक एजेंसी में आकर आरोपी वीडियो कॉल के माध्यम से युवाओं के साथ मीटिंग कर रहा था। वह हाजीपुर, तेघड़ा, जंदाहा और दलसिंहसराय में बाइक एजेंसी का मालिक होने का दावा कर रहा था।
आरोपी की गतिविधियों पर शक होने पर प्रबंधक व कर्मियों ने आरोपी से पूछताछ की तो उसके ठगी की बात सामने आयी। इसके बाद पुलिस को सूचित कर आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। बताते हैं पुलिस पूछताछ में संजीव ने अन्य जिलों में भी ठगी की बात स्वीकार की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।