दलसिंहसराय में ताड़ी दुकानदार का गाछी में पेड़ से फंदे में झूलता मिला श’व, जांच में जुटी पुलिस
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : समस्तीपुर में एक अधेड़ का शव गाछी में पेड़ से फंदे से झूलता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव के पास की है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के तेजनारायण पासवान के रूप में की गई। मृतक पिछले दस वर्षो से अपने ससुराल रामपुर जलालपुर में रहकर ताड़ी की दुकान चलाता था।
रविवार की देर शाम तेज नारायण घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान तेज नारायण का शव गाछी में ताड़ी दुकान के पास ही फंदे से झूलता बरामद किया गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि ताड़ी पीने के दौरान दुकान पर किसी व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। संभवतः उसी के द्वारा हत्या कर शव को पेड़ में टांग दिया गया होगा। घटना के बाद से परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।