समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखन्नी गांव के एक खेत में रविवार को संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव मिलते ही आसपास के इलाकों में खबर आग की तरह फैल गई जिसके बाद वहां भीड़ इकठा हो गई। मृतक की पहचान चकबहाऊदीन पंचायत के सिजौली गांव निवासी स्व. रामचंद्र महतो के 26 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार महतो के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि मोख्तियारपुर गांव के वार्ड संख्या-18 में सड़क के किनारे एक खेत में एक व्यक्ति का शव देखकर लोगों ने स्थानीय ग्रामीणों को सूचना देते हुए पुलिस को भी सूचना दिया। शव मिलने की सूचना पर जुटे आसपास के लोगों ने उसकी पहचान मुकेश महतो के रूप में की, जिसके बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। मृतक का साईकल भी पास में गिरा हुआ था।
हालांकि जांच को लेकर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने ठनका गिरने से युवक की मौत होने की संभावना जताई है। मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी राजीव रंजन और अपर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टि तो ठनका की चपेट में आने से ही मौत प्रतीत हो रही है। वैसे शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की मौत कैसे हुई है। इधर घटना की सूचना के बाद मृतक की पत्नी संगीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने बताया की मुकेश को तीन छोटे-छोटे बच्चे भी है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े वैशाली शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक में करीब 85…
समस्तीपुर : बिजली कंपनी को कटौती करने से पहले उपभोक्ताओं की सूचना देनी होती है,…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने तीन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शहर के वीमेंस कॉलेज में शुक्रवार…
समस्तीपुर : नगर थाने की पुलिस ने एक शराब कारोबारी को सात लीटर शराब, 32…