समस्तीपुर :- समस्तीपुर मंडल कार्यालय स्थित मंथन सभागार में शुक्रवार को मंडल संसदीय समिति की बैठक में 18 सांसद एवं छह राज्यसभा सांसदों में मात्र सात सांसद एवं एक राज्य सभा सांसद ने ही हिस्सा लिया। शेष सांसदों के प्रतिनिधियों ने बैठक में शामिल होकर सांसद का प्रस्ताव रेलवे को दिया। बैठक में समस्तीपुर के दोनों सांसद नहीं पहुंचे। उनकी जगगह उनके प्रतिनिधि गये थे।
मंडल संसदीय समिति की बैठक की अध्यक्षता खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने की। आगत सांसदों का स्वागत जीएम अनुपम शर्मा एवं डीआरएम आलोक अग्रवाल ने की। इस दौरान मुख्य रुप से सांसदों ने यात्री सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई ट्रेनों के परिचालन एवं ठहराव का भी प्रस्ताव दिया। साथ ही रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने पर भी बल दिया गया।
इस दौरान जीएम अनुपम शर्मा यात्री सुविधा के क्षेत्र में किए गए एवं किए जा रहे कार्यों की जानकारी सांसदों को दी। जिसमें बताया गया कि यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा, सहरसा, मधुबनी एवं समस्तीपुर स्टेशन पर लिफ्ट की व्यवस्था संचालित है। जबकि मंडल के आठ स्टेशनों पर उपरगामी पुल का प्रावधान किया गया है। साथ ही तीन अन्य स्टेशन पर उपरगामी पुलों का विस्तार भी किया गया।
जीएम ने कहा कि पिछले एक वर्ष में 358 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण, 72 किलोमीटर रेलमार्ग का दोहरीकरण, 48 किलोमीटर रेलमार्ग का आमान परिवर्तन के साथ ही 11 किलोमीटर नई लाइन भी खोली गयी हैं। यात्री सुविधा में उन्नयन के लिए समस्तीपुर मंडल के 24 स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना एवं आदर्श स्टेशन के तहत स्वीकृति प्राप्त हुई है।
मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद, वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार, अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी सांसद अशोक कुमार यादव तथा राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर उपस्थित थे।
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के प्रतिनिधि राजीव वर्मा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह, पश्चिम चंपारण सांसद प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, सीतामढ़ी सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार पप्पु, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के प्रतिनिधि नीरज नवीन, राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद के प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव एवं समस्तीपुर सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार चौधरी उपस्थित थे।
समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने अपने प्रतिनिधि रालोजपा जिलाध्यक्ष विनय चौधरी के माध्यम से मंडलीय संसदीय समिति की बैठक में कई प्रस्ताव रखा गया। जिसमें मुजफ्फरपुर रेलखंड स्थित शहर के भोला टॉकिज गुमती पर एवं रोसड़ा स्टेशन से पहले गुमती संख्या 17 पर स्वीकृत आरओबी का निर्माण अविलंब शुरु करवाने सहित यांत्रिक कारखाना में रिपेयरिंग वर्क शुरु करने, हस्त शिल्प कला केन्द्र समस्तीपुर कार्यरत श्रमिकों का छान परीक्षा करा कर नियमित करने, पुसा स्टेशन के निकट गुमती 66 बी एवं दरभंगा रेलखंड मे मुक्तपुर गुमती संख्या 2 पर स्वीकृत आरओबी निर्माण के लिए डीपीआर कार्य आरंभ करने, समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड को दोहरीकरण करने सहित अन्य प्रस्ताव दिया गया।
समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी एवं सीतामढ़ी रेलखंड से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं कोविड के दौरान बंद किए गए ट्रेनों के परिचालन का भी प्रस्ताव दिया गया। राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद के प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव ने मधुबनी रेलवे स्टेशन स्थित 13 नंबर गुमती पर आरओबी निर्माण नहीं होने से परेशानी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मधुबनी स्टेशन से सटे ही 12 नंबर गुमती पर बने ओवरब्रिज कुछ ही वर्षो में जर्जर हो चुकी है, किसी भी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इसके अलावे कोविड काल में बंद ट्रेनों का परिचालन शुरु करने, जयनगर स्टेशन के शहीद चौक स्थित रेलवे गुमती से दक्षिण यू टाइप क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत कराने, दो राष्ट्रो को जोड़ने वाली जयनगर स्टेशन पर वाहनों के आवागमन के लिए विकल्प के लिए दूसरे रास्ते का निर्माण कराने, बिस्फी, कमतौल, जाले सहित सीतामढ़ी से जुड़े लोगों की समस्या को देखते हुए शाम 6:30 बजे के बाद दरभंगा से नरकटियागंज रूट में जाने के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है। इस रुट में कम से कम एक ट्रेन का सुविधा सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगों को रखा गया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…