फेसबुकिया प्यार में पागल एक बच्चे की मां जलाभिषेक के बहाने थानेश्वर स्थान मंदिर के पास से अपने प्रेमी संग फरार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : फिल्म जानी दुश्मन के गाने का वह बोल “सारे रिश्ते नाते मैं तोड़ के आ गई, ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गई…”, दो साल पहले फेसबुक के जरिये हुए प्यार में पागल एक बच्चे की माँ सावन के पहले दिन जलाभिषेक करने के बहाने अपने प्रेमी संग फरार हो गई। वहीं पीड़ित पति अब पत्नी की बरामदगी को लेकर पुलिस से गुहार लगा रहा है।
फेसबुकिया प्यार में पागल एक बच्चे की मां जलाभिषेक के बहाने थानेश्वर स्थान मंदिर के पास से अपने प्रेमी संग फरार…#Samastipur #Darbhanga #Vaishali #LoveAffair pic.twitter.com/eKeqWx0OsK
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 6, 2023
वैशाली जिले के पातेपुर के रहने वाले भाष्कर ने समस्तीपुर नगर थाना परिसर में बताया कि वर्ष 2018 में उसकी शादी दरभंगा की रहने वाली शाम्भवी मिश्र के साथ हुई थी। वो खुद गोवा में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है। पत्नी पातेपुर ससुराल में बच्चे और सास के साथ रहती थी। पति का बताना है कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से थोड़ी बीमार चल रही थी। उसने पत्नी का काफी इलाज़ भी कराया, लेकिन उसमें कुछ सुधार नहीं हो रहा था।
दो साल पहले समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के धरमपुर के रहने वाले रितेश उर्फ सोनू से फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी। शुरुआती दिनों में दोनों में रोजना घंटो चैटिंग और बातचीत होती थी। बाद में धीरे- धीरे उसकी पत्नी दरभंगा मायके जाने के बहाने अपने प्रेमी से मिलने जुलने लगी। बीते 4 जुलाई को सावन की पहली सामवारी को जलाभिषेक करने के बहाने घर से निकली, लेकिन वापस न तो घर लौटी और न ही मायके पहुंची।
अपने स्तर से उसने खोजने का काफी प्रयास भी किया। आखिरी बार उसे लोगों ने उसे थानेश्वर मंदिर के पास देखा था। पति भाष्कर को आशंका है कि उसका प्रेमी रितेश उसे बहलाकर अपने साथ भगा ले गया है। जिसके बाद पीड़ित पति ने नगर थाने में लिखित शिकायत दिया। लेकिन नगर थाना में मौजूद पुलिस अधिकारी ने यह कहकर आवेदन लेने से इनकार कर दिया कि महिला अपने ससुराल वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र से निकली थी इसलिए वो पातेपुर थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराए।