समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली गांव में गांव के ही दो युवक ने एक महिला को फोन कर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। घर के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो युवक अपने सहयोगियों के साथ घर में घुसकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। इस घटना में दंपती समेत चार लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में मुफस्सिल थाने में भी एक आवेदन दिया गया है जिसमें गांव के ही छोटू महतो और सोहन सहनी को आरोपी बनाया गया है। जबकि मारपीट के दौरान जख्मी गणेश सहनी, उदय सहनी एवं उनकी पत्नी धनवंती देवी तथा अजय सहनी का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना के संबंध में जख्मी अजय ने बताया कि 4 जुलाई को उनकी भाभी धनवंती देवी के मोबाइल पर गांव के ही छोटू महतो और सोहन महतो ने फोन कर अभद्र व्यवहार किया। जिसपर उनकी भाभी ने भी फोन पर ही उसे खरी-खोटी सुनाई। इस घटना से नाराज होकर दोनों उनके घर आ घुसा और परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज करने लगा। जिसके बाद मामले की जानकारी गांव के लोगों को दी गई।
घटना को लेकर गांव में पंचायत का भी आयोजन किया गया। लेकिन युवक नहीं माना जिसके बाद इस मामले में 5 जुलाई को मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया गया। बताया गया है कि 6 जुलाई की मध्यरात्रि छोटू और सोहन अपने समर्थकों के साथ पुनः अजय के घर में घुस गया और परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान जब बीच-बचाव करने उनके पिताजी गणेश आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
वहीं भाई और भाभी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। बाद में हो-हल्ला होने पर जुटे गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर सभी घायलों को देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम को गांव भेजा गया था। इस मामले में गांव के ही 2 लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…