समस्तीपुर जंक्शन के आउटर सिग्नल वाशिंग पीठ के पास मिथिला एक्सप्रेस से गिरकर यात्री जख्मी, RPF ने रेल अस्पताल में कराया भर्ती
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-13022 से गिरकर एक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना समस्तीपुर जंक्शन के आउटर सिग्नल वाशिंग पीठ के पास घटी है। यात्री के ट्रेन से गिरने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में रेल पुलिस बल (RPF) द्वारा उसे रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
रेल पुलिस बल के जवान वीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों व रेल कर्मियों के सहयोग से जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार हेतु समस्तीपुर रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर लिखे जाने तक जख्मी युवक की पहचान नहीं हो पाई थी।