समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

बारात में डांस के दौरान हुए विवाद ने लिया खुनी रूप, दुल्हन के चाचा की पीट-पीटकर ह’त्या, लोगों ने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ किया जाम

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरा गांव में गुरुवार की रात बारात में डांस करने के विवाद के बाद वर-वधू पक्ष में जमकर मारपीट की घटना हुई। इस दौरान समझाने-बुझाने गये दूल्हन के चाचा की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना के विरोध में लोगों ने रामपुरा के पास शव को रखकर समस्तीपुर-दरभंगा मुख्यपथ को जाम कर दिया। जिससे इस सड़क पर लोगों का आवागमन ठप पर गया है। घटना की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों का समझाने- बूझाने में लगी है। मृतक गांव के ही नारायण महतो 50 वर्ष बताए गए हैं। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम ही था।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150