समस्तीपुर: सेना की तैयारी को लेकर सड़क किनारे दौड़ रहे युवक को पिकअप ने मारी ठोकर, मौ’त
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरपुर मुजौना गांव में पिकअप की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की है। मृतक की पहचान निरपुर मुजौना निवासी त्रिपुरारी पाठक के 20 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार के रूप में की गयी है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि अनुज कुमार सेना की तैयारी को लेकर अपने ही गांव की सड़क किनारे दौड़ रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप ने युवक को ठोकर मार दी। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुजौना गांव में मातम पसर गया। युवक के मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ सदर अस्पताल पहुंच गयी।