समस्तीपुर में चोरी की 87 बाइक बरामद; मिशन अरुणोदय के तहत पुलिस की टीम ने किया रिकवर, मालिकों को एक साथ सौंपा गया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मिशन अरुणोदय के तहत चोरी और छीनी गई 87 बाइक को जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने कानूनी प्रक्रिया पूरा कराने के बाद बुधवार को शहर के पटेल मैदान में धारकों को एक साथ सौंप दिया है। इसको लेकर धारकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले 87 लोगों की बाइक अलग-अलग जगहों से चोरी या अपराधियों द्वारा छीन ली गई थी। जिसे जिला पुलिस कप्तान द्वारा बनाये गये टीम ने रिकवर कर सभी जब्त बाइकों की कानूनी प्रक्रिया पूरा करवाने के बाद बाइक को चालू हालत में धारकों को बुधवार को पटेल मैदान में एक साथ सौंप दिया गया।
SP विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 87 बाइक जिसकी कीमत लगभग 80 से 85 लाख रुपये है, शहर के पटेल मैदान में धारकों को सौंप दिया गया है। वहीं बाइक मिलने के बाद धारकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
एसपी ने बताया कि इस अभियान के तहत सदर DSP संजय पांडे के नेतृत्व में पुलिस की टीम काम कर रही है। जिसमें बाइक चोरी व छीनी जाने के बाद इस मामले में रिकवर करने के उपरांत उक्त बाइक को कोर्ट से रिलीज कराया जाता है और स्वामी को वापस किया जाता है। इसके लिए बाइक स्वामी को थाना अथवा कोर्ट का चक्कर लगाना नहीं पड़ता है।
इसके लिए जिले भर में 5 टीम काम कर रही है। अभियान के चौथे चरण में टीम-वन ने 27 सर्वाधिक बाइक रिकवर करने में सफलता पाई। जबकि टीम-टू ने 22, टीम-थ्री ने 11, टीम-फोर ने 19 व टीम-फाइव ने 8 बाइक बरामद की है। SP ने एक-एक कर बाइक धारकों को चाबी सौंपे जाने के बाद बाइक स्वामी को हरी झंडी दिखाकर उन्हें अपने घर के लिए रवाना किया।
वीडियो…