समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित माता चंद्रकला हॉस्पिटल में शनिवार को इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो जाने के बाद आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन एवं चिकित्सक के विरुद्ध लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। आक्रोशित परिजनों के अनुसार सरायरंजन थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी विमला देवी का जांघ टूटा हुआ था।
माता चंद्रकला हॉस्पिटल के चिकित्सकों से सलाह-मशविरा के बाद विमला देवी के टूटे जांघ में स्टील रॉड लगाना तय हुआ था। जिसके बाद महिला मरीज को मां चंद्रकला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मरीज को खून चढ़ाने की बात पर परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन को अपना-अपना खून देने की बात कही। लेकिन हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा परिजनों से खून लेने की बात को नकारते हुए बताया गया कि मरीज को खून चढ़ाने की व्यवस्था हॉस्पिटल प्रबंधन कर लेगी।
वहीं, परिजनों के अनुसार खून चढ़ाने के दौरान महिला की तबीयत काफी बिगड़ रही थी। जिसकी शिकायत परिजनों ने चिकित्सकों से की, बावजूद इसके महिला को खून चढ़ाना जारी रहा। इसी दौरान तबीयत काफी बिगड़ जाने के कारण महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप था कि गलत खून से चढ़ाने के कारण महिला की मौत हुई है। मामले की सूचना उपरांत पहुंची मुफ्फसिल पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया।
इस बाबत मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल को भेजा गया था। दरोगा भगत प्रसाद यादव के द्वारा आक्रोशित परिजनों एवं हॉस्पिटल प्रबंधन से बात कर हंगामे को शांत करवाया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों के द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रास्ते में घेर कर रंगदारी मांगने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :- सरायरंजन थाना परिसर में शनिवार को…
अंग्रेजों ने भारत को सत्याग्रह की वजह से नहीं छोड़ा था, बल्कि जब उन्होंने देखा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े हाजीपुर. स्थानीय सत्येंद्र नारायण सिंह महाविद्यालय के श्यामा…
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति की चपेट में आने…