समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर बस्ती गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर कतिपय लोगों ने एक घर में घुसकर लड़की के अलावा उसकी मां व मामी को राॅड से वार कर जख्मी कर दिया। सभी जख्मी को बुधवार की रात समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव का ही सरवन दास उसकी भांजी पर गलत नजर लंबे समय रख रहा है। सरवन बुधवार को उसके घर में घुस आया और इस दौरान उसने उनकी भांजी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। उसकी भांजी द्वारा जब हल्ला मचाया गया तो उसकी बहन और उसकी पत्नी बीच-बचाव करने पहुंची तो सरवन ने उन लोगों पर भी हमला बोल दिया।
हल्ला होने पर सरवन के परिवार वाले भी वहां जुट गया और इन लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में जब बांध पर काम कर रहे सरोज दास को घटना की जानकारी मिली तो वह घर पर पहुंचा। तब तक सभी लोग वहां से फरार हो चुके थे। जख्मी तीनों लोगों को पहले मोहिउद्दीननगर पीएससी में भर्ती कराया गया यहां से तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार की रात जख्मी किशोरी समेत उसकी मां और भांजी सदर अस्पताल पहुंचे हैं।
सरोज दास का आरोप है कि गांव का सरवन दास लंबे समय से उसकी भांजी पर गलत नजर रख रहा है। जब-जब उसके द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो वह उसे देख लेने की धमकी देता रहता है। बुधवार को भी उसने छेड़खानी का प्रयास किया। लेकिन परिवार के लोगों के विरोध को देखते हुए हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उसे पकड़ लिया।
घटना की जानकारी मिली है। लेकिन जख्मी सभी लोग उपचार कराने के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल गए हुए हैं। इस मामले में बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरव प्रसाद, मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…