समस्तीपुर में नंदी के जल पीने की अफवाह पर मंदिरों में उमड़े लोग, जानें चमत्कार के पीछे का विज्ञान…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर [रामरूप राय] :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर में नंदी बाबा के जल पीने की चर्चा गर्म है। भोलेनाथ के मंदिर में रखी नंदी बाबा की मूर्ति के जल पीने की खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। श्रद्धालुओं का दावा है कि 150 वर्ष पुरानी राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित नंदी महाराज की मूर्ति उनके हाथों से जल पी रही है।
मूर्ति के जल पीने वाली खबर जंगल की आग की तरह पूरे मोहिउद्दीननगर क्षेत्र में फैल गई है। इसके बाद से जल पिलाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु अपने-अपने घर से बरतन में जल लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं और नंदी बाबा को जल पिला रहे हैं। भीड़ में नंदी बाबा को जल पिलाने की होड़-सी मची है।
कई श्रद्धालुओं ने दावा किया कि वास्तव में नंदी महाराज जल पी रहे हैं, उन्होंने स्वयं इसका अनुभव किया। हालांकि Samastipur Town मीडिया ऐसे वीडियो की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं कर रहा है। वहीं नंदी की प्रतिमा के जल पीने की खबर क्षेत्र में फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर पहुंचने लगे है।
हालांकि विज्ञान के मुताबिक जो लोग इसे चमत्कार समझते हैं ये केवल उनका भ्रम है। सर्फेस टेंशन या प्रष्ठ तनाव के कारण ये चीजें होती हैं। मूर्तियों में तमाम पोर्स या छोटे-छोटे छिद्र होते हैं, जिससे लिक्विड अंदर की ओर चला जाता है। इन सकिंग पोर्स के पास कोई भी लिक्विड पदार्थ जब लाया जाता है तो वो इन्ही पोर्स से होता हुआ मूर्ति के अंदर चला जाता है और लोगों को लगता है कि मूर्ति दूध पी रही है।
यहां देखें वीडियो…