मुहर्रम के दौरान जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए DM और SP ने की समीक्षा बैठक, ड्रोन से जुलूसों पर रखी जाएगी नजर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- डीएम योगेंद्र सिंह व एसपी विनय तिवारी ने मुहर्रम के दौरान जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की। इसमें वीडियो कांफ्रेस से सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष जुड़े हुए थे। बैठक में एसपी ने मुहर्रम के दौरान निकाले जाने वाले ताज़िए की ऊंचाई, जुलूस के मार्ग में आने वाले बिजली के तार, ताज़िए के रूट पर विशेष नजर रखने व सभी थानाध्यक्षों को जुलूस को लाइसेंस निर्गत करने का निर्देश दिया।
एसपी ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस कराएगी। बैठक में प्रखंड वार विधि व्यवस्था की समीक्षा के आधार पर डीएम ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को लूज तार व बिजली के खंभों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। वहीं अग्निशमन, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी को विशेष रूप से चौकस रहने का निर्देश दिया।